उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: चुनावी मोड में दिखे CM योगी, कहा- मोदी का नाम और काम बोलेगा - विजय संकल्प सभा

सहारनपुर में नामांकन रैली को सीएम योगी ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के 55 महीनों का कार्यकाल कांग्रेस के 55 सालों के कार्यकाल पर भारी पड़ रहा है.

नामांकन रैली को संबोधित करते सीएम योगी.

By

Published : Mar 24, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

सहारनपुर: बेहट विधानसभा क्षेत्र में स्थित सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद कर दिया है. नामांकन रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हमारे साथ नरेंद्र मोदी का नाम था. जबकि इस बार उनका नाम और काम दोनों है.

नामांकन रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने जहां केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं कांग्रेस और गठबंधन पर जमकर निशाना भी साधा. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश दो साल पहले सपा के गुंडों का शासन चल रहा था. सपा के नेता जनता से गुंडा टैक्स वसूलते थे, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई, तब से गुंडे या तो जेल में पहुंच गए या फिर ऑपरेशन क्लीन का शिकार हो गए.

नामांकन रैली को संबोधित करते सीएम योगी.

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में लगभग 75 हजार किसानों का ऋृण माफ किया है. सरकार ने न्यूनतम गन्ना मूल्य का भुगतान किया है. वहीं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी में गन्ना किसानों के लिए चीनी मिल लगाने की मांग पर कहा था कि कांग्रेस सरकार आने के बाद चीनी के पेड़ लगवा दिए जाएंगे. यही नहीं राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी, तब किसानों के खेत में डेढ़ फीट का आलू उगाया जाएगा.

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि चाहे भ्रष्ट्राचारियों की कुल देवी हों या फिर प्रदेश के गुंडों के कुलभूषण और नामदारों के कुलदीपक, ये सभी कुल देश का सर्वनाश करने पर उतारू हो गए थे, लेकिन पीएम मोदी ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details