उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आज करेंगे सहारनपुर का दौरा, कोविड-19 को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक - up cm saharanpur visit

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 अगस्त यानी आज सहारनपुर का दौरा करेंगे. सीएम कोविड-19 को लेकर मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

etv bharat
कोविड-19 को लेकर सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक.

By

Published : Aug 7, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. सीएम योगी शुक्रवार से कोरोना प्रभावित जिलों के दौरे पर निकल पड़े हैं. सीएम आज सहारनपुर पहुंच रहे हैं.

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 1 बजे राजकीय विमान से सरसावा हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इसके बाद दोपहर 01:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां मंडल के तीनों जिलों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यूपी में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1,08,974 पहुंच चुका है. इनमें 63,402 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिले में 43,654 मरीज एक्टिव हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 1,918 लोगों की मौत हो चुकी है.

सहारनपुर की बात करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में पॉजिटिव मरीजोंं का आंकड़ा 1330 पहुंच गया है. 1330 पॉजिटिव मरीजों में से 810 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. 519 मरीज एक्टिव हैं. एक्टिव मरीजों का इलाज अम्बाला हाईवे स्तिथ राजकीय मेडिकल कॉलेज, मिर्जापुर पोल के ग्लोकल मेडिकल कॉलेज और सीएचसी फतेहपुर में बनाए गए कोविड स्पेशल वार्ड में चल रहा है. 21 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

यूपी के सभी जनपद में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है. हर जिले में कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है. यही वजह है कि अब सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं कोरोना प्रभावित जिलों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. सीएम कल 8 अगस्त को सहारनपुर का दौरा करेंगे. जिले में सीएम दौरे की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अधिकारियों में हड़कंप मचा गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details