सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने गंगोह विधानसभा क्षेत्र में लाभार्थी मेले की अध्यक्षता की. साथ ही 450 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं गरीब लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के डमी चेक और प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया. इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व में रही सपा और बसपा सरकार पर निशाना साधा.आजादी के बाद लंबे समय तक केंद्र में रही कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथ लिया है. अनुच्छेद-370 हटाने और तीन तलाक पर बोलते हुए योगी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के इस कदम का सभी को अभिनंदन करना चाहिए.
पढ़ें-सपा विधायक बोले- देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी छोड़कर भाजपा NRC की बात कर रही
जिले की विदेशों में भी है पहचान
मंच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर भले ही प्रदेश के एक कोने में बसा शहर हो लेकिन अपनी पहचान देश मे ही नहीं विदेशों में भी बनाए हुए है. यहां का वुड कार्विंग कारोबार दुनिया भर में मशहूर है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात से गौरव की अनुभूति होती है. यहां खेती बाड़ी का कार्य हो या फिर लकड़ी की नक्काशी हो सहारनपुर निरंतर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. जिले को दिल्ली से जोड़ने के लिए सरकार सड़के और हाइवे बनाने जा रही है. जल्द ही दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर काम शुरू हो जाएगा.