उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: उपचुनाव से पहले गंगोह आए योगी, मेले के बहाने साधे कई निशाने

उपचुनाव से पहले गंगोह विधानसभा क्षेत्र में आयोजित लाभार्थी मेले में सीएम योगी ने अध्यक्षता की. इस दौरान सहारनपुर में हवाई अड्डा और विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा कर सीएम ने एक तीर से दो निशाने साधे.

सहारनपुर में सीएम योगी.

By

Published : Sep 6, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने गंगोह विधानसभा क्षेत्र में लाभार्थी मेले की अध्यक्षता की. साथ ही 450 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं गरीब लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के डमी चेक और प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया. इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व में रही सपा और बसपा सरकार पर निशाना साधा.आजादी के बाद लंबे समय तक केंद्र में रही कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथ लिया है. अनुच्छेद-370 हटाने और तीन तलाक पर बोलते हुए योगी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के इस कदम का सभी को अभिनंदन करना चाहिए.

सीएम योगी का सहारनपुर दौरा.

पढ़ें-सपा विधायक बोले- देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी छोड़कर भाजपा NRC की बात कर रही

जिले की विदेशों में भी है पहचान
मंच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर भले ही प्रदेश के एक कोने में बसा शहर हो लेकिन अपनी पहचान देश मे ही नहीं विदेशों में भी बनाए हुए है. यहां का वुड कार्विंग कारोबार दुनिया भर में मशहूर है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात से गौरव की अनुभूति होती है. यहां खेती बाड़ी का कार्य हो या फिर लकड़ी की नक्काशी हो सहारनपुर निरंतर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. जिले को दिल्ली से जोड़ने के लिए सरकार सड़के और हाइवे बनाने जा रही है. जल्द ही दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर काम शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-सुनो सरकार... सूबे के हर शहर-कस्बे से चोरी हो रहे बच्चे​​​​​​​

सहारनपुर में बनेगा हवाई अड्डा
जिले के सरसावा स्तिथ वायुसेना स्टेशन पर हवाई अड्डा बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि सहारनपुर का एयरपोर्ट हवाई सेवा के साथ देश और दुनिया के साथ जुड़ जाएगा. इसके लिए युध्द स्तर पर कार्य शुरू किया जा रहा है. जिले में विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि सहारनपुर वासियों को, नौजवानों और छात्र-छात्राओं को डिग्री हासिल करने के लिए दूसरे शहरों में न जाना पड़े. इसके लिए विश्वविद्यालय की स्थापना यहीं की जाएगी.

सपा, बसपा पर साधा निशाना
सपा और बसपा की सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ढाई साल पहले प्रदेश और सहारनपुर की क्या स्तिथि थी. यहां आसपास के माफिया हावी रहते थे. वे कभी दंगा करा देते थे. कभी अव्यवस्था फैला देते थे. कभी लूटपाट करते तो कभी बहु बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जाता था. जब से बीजेपी की सरकार आई है ढाई वर्ष में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलकर उन्हें जेल भेजने का काम किया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details