उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: शासन के फोन का दिखा ऐसा असर, बिना ठेके के ही साफ हो गए नाले - saharanpur news

जिले में प्रशासन की लापरवाही से चोक हुए नालों के कारण आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर की गई शिकायत पर एक्शन लेते हुए लखनऊ के प्रशासनिक अधिकारियों ने सीधा स्थानीय अफसरों को फोन कर सफाई कराने के निर्देश दिए.

डीपीएम ने खड़े होकर कराई नाले की सफाई

By

Published : May 30, 2019, 10:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : देवबंद नगर पालिका परिषद की ओर से इस साल अभी तक नालों की सफाई के ठेके नहीं दिये गए हैं. जिसके चलते शहर के कई नाले गंदगी से पटे पड़े हैं और नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गुरुवार को लखनऊ से शासन का फोन आने पर सहारनपुर के डीपीएम ने बिना ठेके उठने के बावजूद ही नालों की सफाई कराई.

डीपीएम ने खड़े होकर कराई नाले की सफाई

क्या है पूरा मामला?

  • प्रशासन की ओर से ठेका नहीं दिये जाने के कारण शहर के नाले चोक हो गए थे.
  • नगरपालिका पदाधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • गुरुवार को इसकी शिकायत लखनऊ की गई, जिस पर एक्शन लेते हुए प्रशासन ने स्थानीय जिम्मेदारों को फोन किया.
  • स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवीश कुमार को उक्त नाले की सफाई के आदेश दिए गए.
  • जिला कार्यक्रम प्रबंधक तुरंत देवबंद पहुंचे और नगर पालिका के सफाई निरीक्षक के साथ नाले की सफाई शुरू करवा दी.

मेरे पास लखनऊ से फोन आया था तो मैं फौरन यहां पहुंचा. जब आकर देखा तो नाला बिल्कुल चोक हो गया था. नगर पालिका के सफाई निरीक्षक की सहायता से सफाई करवाई है. यहां के लोगों ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की.
- रवीश कुमार, डीपीएम, स्वच्छ भारत मिशन

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details