उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौनिहालों को आदमखोर कुत्तों ने बनाया निवाला, प्रशासन ने शुरू किया क्लीन ऑपरेशन

चार दिन में आदमखोर कुत्तों ने दो नौनिहालों को अपना निवाला बनाया. एक 6 वर्षीय बच्चे को कुत्तों से बचाने में ग्रामीण कामयाब रहे. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को देखते हुए प्रशासन ने आदमखोर कुत्तों का क्लीन ऑपरेशन शुरू किया.

आदमखोर कुत्तों का क्लीन ऑपरेशन शुरू.

By

Published : Jun 28, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: थाना बेहट इलाके के दयालपुर में आदमखोर कुत्तों का क्लीन ऑपरेशन अब शुरू हो चुका है. दरअसल, यहां कुत्तों ने दो मासूमों को निवाला बनाया है, तो वहीं छह साल का मासूम गंभीर रूप से घायल है. शुक्रवार सुबह आदमखोर कुत्तों ने 29 दिन के मासूम को अपना निवाला बनाया.

आदमखोर कुत्तों का क्लीन ऑपरेशन शुरू.
खबर प्रसारित होने के बाद जागा पुलिस प्रशासन:
  • पुलिस टीम गांव दयालपुर पहुंच आदमखोर कुत्तों पर कार्रवाई करते हुए कई को मार गिराया.
  • वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण भी लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं.
  • पुलिस और वन विभाग की टीम भी कुत्तों का सफाया करने की कार्रवाई में जुटी हुई है.

तीन दिन पहले गांव में आवारा कुत्तों ने बच्चे को अपना शिकार बनाया था. इसके बाद टीमें लगाई गई थीं, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. आज फिर कुत्तों ने मासूम को अपना निकाला बनाया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई में जुटे हुए हैं.
-वाईआर सिंह, एसडीएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details