उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब की भूमि पर बने मकान को गिराने गई पुलिस टीम की महिलाओं से झड़प - तालाब की भूमि पर अवैध मकान

यूपी के सहारनपुर जिले में तालाब की भूमि पर बने मकान को गिराने गई पुलिस टीम की महिलाओं से झड़प हो गई.

तालाब की भूमि पर बने मकान को गिराने गई पुलिस टीम की महिलाओं से झड़प
तालाब की भूमि पर बने मकान को गिराने गई पुलिस टीम की महिलाओं से झड़प

By

Published : Jan 16, 2021, 8:39 AM IST

सहारनपुर: देवबंद के गांव झबीरण में शुक्रवार देर शाम जमकर हंगामा हुआ. एसडीएम देवबंद के नेतृत्व में तालाब की जमीन पर निर्माणाधीन मकान को गिराने गई पुलिस फोर्स का महिलाओं ने जमकर विरोध किया. एसडीएम देवबंद के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला.

महिलाओं की पुलिस से झड़प
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद के उपजिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स को लेकर झबीरण गांव में तालाब की भूमि पर बने मकान को गिराने के लिए गए थे. जैसे ही मकान पर जेसीबी चलने लगी तो स्थानीय महिलाओं ने पुलिस टीम को घेर लिया और झड़प शुरू हो गई. महिलाओं ने उक्त तालाब की भूमि को पट्टे द्वारा मिली बताया था.

महिलाओं ने बताया कि यह जमीन बीस साल पहले राहिल को पट्टे में आवंटित हुई थी, जिस पर उसने मकान बना लिया था. अब पुलिस प्रशासन द्वारा मकान गिराने से महिला बेघर हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details