उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में दो गुटों की मारपीट में 15 घायल - community clashes in saharanpur

यूपी के सहारनपुर में दो पक्षों में संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. इस संघर्ष में कुल मिलाकर युवती समेत 15 लोग घायल हो गये.

etv bharat
गांव में पुलिस तैनात.

By

Published : May 25, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जनपद में क्वारंटाइन हुये युवकों के हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दो समुदाय के लोगों में संघर्ष हो गया. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. संघर्ष में दोनों समुदाय के करीब 15 लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कई लोगों की हालत को चिंताजनक देखते हुये उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया.

मामला कोतवाली बेहट इलाके के गांव मांझीपुर का है. गांंव में 5 दिन पूर्व तीन युवक हैदराबाद से आये थे. तीनों युवक अपनी मर्जी से गांव के सरकारी स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती हुये थे. बताया जा रहा है कि सोमवार को क्वारंटाइन हुआ युवक स्कूल के बाहर हैंडपंप पर पानी लेने गया था. पानी भरने के लिये दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गये. संघर्ष में युवती सहित करीब 15 लोग घायल हो गये.

घायलों को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत को गंभीर देखते हुये हायर सेंटर रेफर किया गया है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. मौके पर पहुंचे एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.



Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details