सहारनपुर: जिले में रिपब्लिकन पार्टी कार्यकर्ता, दलित महासभा कार्यकर्ता व वाल्मीकि समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल हाथरस गैंगरेप पीड़ित मृतका को श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च के दौरान लोगों का गुस्सा फूटा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ कई किलोमीटर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने में पुलिस प्रशासन विफल रहा. प्रदर्शनकारियों ने सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
सहारनपुर: कैंडल मार्च के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प - हाथरस गैंगरेप आरोपी
यूपी के सहारनपुर जिले में रिपब्लिकन पार्टी कार्यकर्ता, दलित महासभा कार्यकर्ता व वाल्मीकि समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल हाथरस पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी. प्रदर्शन कर रहे लोगों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों से पुलिस की झड़प हो गई. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गैंगरेप पीड़िता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
हाथरस की बेटी के इंसाफ के लिए जहां देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं सहारनपुर में भी पिछले कई दिनों से वाल्मीकि समाज, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी व विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाल गैंगरेप पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. बीते दिनों अपने गुस्से को जाहिर करते हुए घंटाघर को जाम किया गया था और सहारनपुर में आज विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने एकत्र होकर हसनपुर चौक को जाम कर दिया. जिसके बाद कैंडल मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक प्रदर्शन करने की जिद करते हुए पुलिस प्रशासन से बहस शुरू कर दी.
जिसमें प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा बैरिकेडिंग को तोड़ अपने प्रदर्शन को उग्र करते हुए और अपने गुस्से को जाहिर करते हुए कलेक्टर परिसर तक जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों को रोकने में विफल नजर आया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए और जब तक हत्यारों को फांसी की सजा नहीं दी जाएगी, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.