सहारनपुर: नगर निगम अधिकारी महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं निजी सफाईकर्मी न सिर्फ निगम अधिकारियों के दावों की हवा निकाल रहे हैं. दिल्ली रोड से कूड़ाघर हटाने के बाद भी कुछ निजी सफाई कर्मचारी उसी स्थान पर कूड़ा डालने की जिद कर रहे हैं. घरों से निकलने वाले कूड़े को मना करने के बाद भी आये दिन दिल्ली रोड़ पर डाल रहे हैं. निगम अधिकारियों ने उन्हें भविष्य में वहां कूड़ा न डालने की चेतावनी देते हुए कूड़ा हटवाया. साथ ही उन्हें समझाकर निगम द्वारा बनायी गयी व्यवस्था से जुड़ने का परामर्श दिया है.
बता दें कि नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के दिल्ली रोड पर कूड़ा घर बनाया हुआ था. मुख्य मार्ग पर होने की वजह से निगम अधिकारियों ने कूड़ाघर को वहां से हटा दिया, लेकिन इसके बाद भी कुछ निजी सफाई कर्मी घरों से एकत्रित किया गया कूड़ा वहां डालने पर अड़े हुए हैं. बुधवार की सुबह निजी सफाईकर्मियों ने रेहड़ों में भरे कूड़े को वहां डालना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी दिल्ली रोड पहुंचे और निजी सफाई कर्मचारियों को कूड़ा डालने से रोकते हुए भविष्य में कूड़ा न डालने की चेतावनी दी.