सहारनपुर: चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद भारत लौटे छात्रों की संस्थानों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई है. चीन की राजधानी बीजिंग में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र नवदीप का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से फिलहाल चीन जाकर पढ़ाई करना सम्भव नहीं है. इसे देखते हुए संस्थान की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई है. बता दें कि नवदीप चीन में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जनवरी में श्रीलंका होते हुए भारत आया था.
पिता ने बुलाया वापस
नवदीप चीन की राजधानी बीजिंग में एमबीबीएस के पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई बीच में छोड़ सहारनपुर के गांव झरौली स्थित अपने घर लौटा था. नवदीप के पिता का कहना है कि जब कोरोना वायरस की गूंज चीन में सुनाई दी, तो उन्होंने तुरंत नवदीप को किसी भी कीमत पर भारत वापस आने के लिए कहा था.
सहारनपुर: कोरोना के बीच चीन से लौटे छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
चीन में कोरोना फैलने के बाद भारत लौटे छात्रों की संस्थानों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई है. बता दें कि अभी कोरोना के चलते छात्र चीन में जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं और सभी पढ़ाई पूरी होने को लेकर तनाव थे. जिसे देखते हुए संस्थान की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई है.
चीन से लौटा छात्र
पढ़ाई पूरी करने का तनाव
इसके बाद नवदीप श्रीलंका से होते हुए भारत आया और परिवार के लोगों में जान आई. वापस आने के बाद पढ़ाई पूरी करने का तनाव भी नवदीप को था, जिसका अब समाधान हो गया है. नवदीप ने बताया कि अब उनकी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है. वह घर पर ही बैठकर ऐप के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST