सहारनपुर:जिलेमें बच्चा चोरी की अनोखी घटना सामने आई है. बेटे की चाहत में एक शख्स ने गरीब महिला का बेटा चोरी करवा दिया. पुलिस ने महज 48 घंटे में न सिर्फ अपहरण बच्चे को बरामद कर लिया. बल्कि, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने चौकाने वाला खुलासा किया है. CCTV में कैद हुए बच्चा चोर ने राशन डीलर के लिए बच्चा चोरी करना कबूल किया. इसकी एवज में उसे दो लाख रुपये मिलने का सौदा तय हुआ था. 48 घंटे के खुलासा करने वाली थाना सदर बाजार पुलिस टीम को डीजीपी ने एक लाख रुपये नकद पुरुस्कार की घोषणा की है.
बता दें कि सहारनपुर निवासी ओमपाल राशन डीलर का काम करता है. शादी के बाद उसकी पत्नी से तीन बेटियां है. लेकिन, कई साल तक कोई बेटा नहीं हुआ था. इसके चलते ओमपाल ने दूसरी शादी कर ली. लेकिन, दूसरी पत्नी से भी उसे कोई संतान नहीं हुई. पहली पत्नी के साथ दूसरी पत्नी भी परेशान रहने लगी. बेटे की चाहत में ओमपाल ने मुल्ला मौलवियों एवं पंडितों से लेकर बहुत जगह भागदौड़ की. लेकिन, हर जगह निराशा ही मिली. संतान नहीं होने के चलते दूसरी पत्नी बच्चा गोद लेने की जिद्द कर रही थी. इसके बाद ओमपाल ने बच्चा गोद लेने का मन बनाया. बावजूद इसके उन्हें बेटा गोद नहीं मिल पाया.
पीड़िता और एसएसपी विपिन ताड़ा ने दी जानकारी इससे हताश होकर ओमपाल ने कुलदीप और विकास नाम के युवकों से संपर्क किया. पत्नी को बच्चा लाकर देने के लिए ओमपाल ने कुलदीप से 2 लाख रुपये में सौदा कर लिया. इसके लिए बाकायदा 50 हजार रुपये एडवांस भी दे दिए. कुलदीप और विकास ने ओमपाल के लिए बच्चा ढूंढना शुरू कर दिया. कुलदीप और विकास ने पॉश कालोनियों से लेकर जुग्गी झोपड़ियों तक ऐसे बच्चों की तलाश की जिसे वे आसानी से चुरा सके. आखिर में उन्हें थाना सदर बाजार इलाके खलासी लाइन की जुग्गी झोपड़ी में रहने वाली हिना का बच्चा मिल गया. शुक्रवार की देर रात में हिना खेमका सदन के पास 6 महीने के बेटे शिवा को लेकर बैठी थी. कुलदीप और विकास ने उसकी रेकी की और कुलदीप ने भीख में 10 रुपये देने के बहाने से पूछा कि ये गोद में क्या है. हिना ने कपड़ा हटा कर बताया कि वह अपने बेटे को लिए हुए है. इसी दौरान मौका देखते ही कुलदीप हिना के बेटे को छीन कर भाग गया. हालांकि, हिना ने उसका पीछा भी किया. लेकिन, नाकाम रही.
इसे भी पढ़े-बारात देखने जा रही महिलाओं से छेड़छाड़, विरोध पर चली गोली
थाना सदर बाजार पुलिस ने बच्चा चोरी का मुकदमा दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर बच्चा चोर की तलाश में जुट गई. पुलिस ने महज 48 घंटे में बच्चा चोरी करने वाले कुलदीप और ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने न सिर्फ अपना जुर्म कबूल किया, बल्कि बच्चा चुराने की वजह भी बताई. इसे जानकर हर कोई हैरान हो गया. ओमपाल ने बीवी को खुश करने के लिए 2 लाख रुपये में चोरी का बच्चा खरीदा था.
इस मामले में एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि अभियुक्त को दूसरी बीवी होने के बावजूद भी कोई बच्चा नहीं था. उसने एक बच्चा गोद लेने की इच्छा जाहिर की. लेकिन, उसे बच्चा नहीं मिला. अभियुक्त ने इस साजिश के तहत सड़क किनारे बैठी एक महिला से उसके बच्चे को छीन लिया. बच्चा चोर को पकड़ने में पुलिस के लिए यह चुनौती बनी हुई थी. पुलिस ने 48 घंटे में दुधमुहे 7 माह के बच्चे को बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जबकि, अभियुक्तों का एक साथी अभी भी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. डीजीपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख और डीआईजी की तरफ से 50,000 इनाम देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़े-सड़कों पर खड़े ट्रकों को ऐसे चुरा लेता था ये गिरोह, दो वाहन चोर गिरफ्तार