पीड़ित मां और महिला चिकित्सा अधीक्षक इन्द्रा सिंह ने दी जानकारी सहारनपुर: जिले में एक हैरान करने देने वाला सामने आया है, जिससे पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, शहर में स्थित महिला चिकित्सालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मां ने अपने बच्चे को अपने पास से गायब हुआ देखा. मां ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों और अस्पताल के स्टाफ को दी. इसके बाद जिला महिला स्टाफ और डॉक्टर हरकत में आए और तुरंत बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन कोई पता नहीं चला.
जब बच्चा नहीं मिला तो इसकी सूचना डॉक्टरों ने थाना जनकपुरी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी लेते हुए जिला हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. लेकिन, अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. फिलहाल, पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़े-बीजेपी सहयोगी दलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी, घोसी उप चुनाव भी जीतेंगे दारा सिंह चौहान: ब्रजेश पाठक
पीड़ित मां ने बताया कि वह अपने बच्चे को बेड पर अपने पास लेकर लेटी हुई थी. सुबह 5:00 बजे एक महिला बार-बार उसके बच्चे के पास घूम रही थी. पीड़िता आरोप लगाए है कि वही औरत उसके बच्चे को उठाकर ले गई है. महिला चिकित्सा अधीक्षक इन्द्रा सिंह की शिकायत पर फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज बच्चे ढूढने में लगी हुई है. बता दें कि इससे पहले भी जिला अस्पताल में बच्चा चोरी की घटनाएं सुर्खियों में रही हैं. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़े-बिलासपुर के भाखड़ा डैम पर 30 करोड़ की लागत से बनेगा देश का पहला ऑटोमेटिक गेट, जानिए कैसे होगा उपयोगी?