सहारनपुर: बेहट कोतवाली क्षेत्र में बच्चा चोरी की कोशिश कर रहे एक युवक को मोहल्ले वासियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. भीड़ ने चोर की जमकर पिटाई की और इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. बच्चे के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.
सहारनपुर: बच्चा चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया चोर - यूपी की खबरें
सहारनपुर के बेहट कोतवाली क्षेत्र में बच्चा चोरी की वारदात सामने आई है. बच्चा चोर वारदात की कोशिश करते समय रंगे हाथ धरा गया. इसके बाद भीड़ ने जमकर पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट कस्बे के मोहल्ला मनिहारान का है, जहां घर के बाहर खेल रही मोहम्मद गुफरान की एक मासूम बच्ची को एक युवक ने चोरी के इरादे से उठाकर ले जाने का प्रयास किया. इस बीच मोहल्ले वासियों द्वारा और घर में लगे सीसीटीवी में बच्चा चोर संदिग्ध हरकत करता हुआ देख लिया गया. इसके बाद मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर परिजनों ने चोर को दबोच लिया.
इसके बाद चोर की जमकर पिटाई हुई. भीड़ चोर को पीटते हुए कोतवाली ले गई और पुलिस को सौंप दिया. परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.