सहारनपुर:स्वाट टीम एवं थाना जनकपुरी पुलिस ने संयुक्त रूप से जिला महिला चिकित्सालय से चोरी हुए नवजात को हरियाणा के अंबाला से शकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मात्र 24 घंटे में नवजात शिशु को बरामद करने वाली टीमों को एसएसपी ने 25000 का इनाम देने की घोषणा की है.
जानकारी के मुताबिक, थाना बेहट के ग्राम याजराणा निवासी महफूज अपनी पत्नी शहरीन को प्रसव के लिए जिला महिला चिकित्सालय 14 अगस्त को लाया था. यहां शहरीन ने एक बेटे को जन्म दिया था. शहरीन 15 अगस्त को अपने नवजात बच्चे के पास सो रही थी. सुबह 5 और 6 के बीच में नवजात शिशु अचानक ही गायब हो गया. जिसकी जानकारी शहरीन ने तुरंत परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की, लेकिन नवजात का कोई सुराग नहीं लगा था.
वहीं, बच्चा चोरी होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया. परिजनों ने थाना जनकपुरी पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद नवजात की तलाश शुरू कर दी. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था. टीम ने केवल 24 घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए नवजात को हरियाणा के अंबाला से सकुशल बरामद कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.