उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सीएम योगी ने दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम से बात की - Saharanpur news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दारुल उलूम देवबंद के सहयोग की सराहना भी की.

saharanpur news
दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम

By

Published : Apr 7, 2020, 5:52 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश मेंं 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इसे बचाने के लिए हर स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दारुल उलूम देवबंद के प्रमुख मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी के साथ बातचीत की. साथ ही दारुल उलूम देवबंद के सहयोग की सराहना की, जिसको लेकर मोहतमिम ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी अदा किया.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रमुख धार्मिक नेताओं से बात की. मुख्यमंत्री ने धार्मिक नेताओं से सोशल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि लोगों को धार्मिक स्थानों पर इकट्ठा नहीं होना चाहिए. सभी को लॉकडाउन का पालन करने में सहयोग करना चाहिए.

मौलाना ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद ने पहले ही यह अपील जारी कर दी थी, जिस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह उनके संज्ञान में है क्योंकि पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है. सबको इससे सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि बिना किसी भेदभाव के हम सबको इस महामारी से लड़ने के लिए एक साथ खड़ा होना होगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details