सहारनपुर : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर सहारनपुर जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. यहां वैक्सीन न लगवाने पर सख्ती की जा रही है. इसी कड़ी में तहसील रामपुर मनिहारान इलाके के गांव चकावली गांव को सीज कर दिया गया है.
गांव के मुख्य मार्ग पर न सिर्फ बैरिकेडिंग लगा दी गई है बल्कि पुलिस का पहरा भी बिठा दिया गया है, जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनके गांव से बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है. वैक्सीन का सर्टिफिकेट देखकर ही ग्रामीणों को गांव से बाहर निकलने की इजाजत दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक यूपी में यह पहला मामला है जब प्रशासन ने वैक्सीनेशन न करवाने पर पूरा गांव ही सीज कर दिया.
सहारनपुर के इस गांव को वैक्सीनेशन में पिछड़ने पर कर दिया गया सील. रामपुर मनिहारान इलाके के गांव चकावली में 8000 की आबादी रहती है. इस गांव में जिला प्रशासन लगातार वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है. बावजूद इसके गांव के 450 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाना जरूरी नही समझा, यानी शासन-प्रशासन की बार-बार अपील के बाद भी इन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है. इन लोगों के कोरोना की चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है. ये लोग ग्रामीणों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
SDM रामपुर मनिहारान संजीव कुमार वैक्सीनेशन की स्थिति जानने के लिए चकवाली गांव पहुंचे. यहां मौजूद वैक्सीनेशन टीम ने ग्रामीणों के वैक्सीन नहीं लगवाने की जानकारी दी. वैक्सिनेशन टीम के घर-घर जाकर जागरूक करने के बावजूद गांव के 450 लोगों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है.
यही वजह है कि SDM संजीव कुमार ने ग्रामीणों की इस लापरवाही पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. SDM ने गांव के मुख्य रास्ते को बैरिकेडिंग लगवाकर सीज करा दिया. साथ ही मौके पर पुलिसकर्मियों को भी वहां तैनात किया गया है. अब वही ग्रामीण गांव से बाहर निकल पायेगा जिसने वैक्सीन लगवाई है और वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट दिखाएगा.
SDM संजीव कुमार ने बताया कि 100% वैक्सीनेशन के बाद ही मुख्य मार्ग से बैरिकेडिंग हटाई जाएगी. हमारा लक्ष्य गांव में 100% वैक्सीनेशन करने का है. उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन की टीमें लोगों को जागरूक कर रही हैं. बावजूद इसके कई लोग वैक्सीन लगवाने में लापरवाही बरत रहे हैं. उनके खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. कई बार समझाने के बाद भी ग्रामीण वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप