उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: चेयरमैन पुत्र ने मन्दिर के गेट पर चुनवा दी दीवार, महिलाओं ने दिया ज्ञापन

यूपी के सहारनपुर में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के पुत्र ने एक मंदिर का गेट हटवा कर वहां पर दीवार चुनवा दी है. जिसको लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने क्षेत्राधिकारी देवबंद को ज्ञापन देते हुए मंदिर का द्वार खुलवाने की मांग की है.

bjp mahila morcha workers
भाजपा महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 24, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले के नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के पुत्र ने एक मंदिर का गेट हटवा कर वहां पर दीवार चुनवा दी है. इसको लेकर नगर के हिंदू संगठनों में आक्रोश पनप गया है. इसको लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने क्षेत्राधिकारी देवबंद को ज्ञापन देते हुए मंदिर का द्वार खुलवाने की मांग की है.

भाजपा महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
दरअसल, देवेंद्र नगर में रेलवे रोड पुलिस चौकी के पास एक प्राचीन शिव मंदिर है. यह मंदिर लगभग 25 सालों से स्थापित है. इस मंदिर में सौंदर्यीकरण के दौरान वहां से सड़क की ओर एक दरवाजा लगवाया गया था, ताकि आमजन भी मंदिर में आकर पूजा अर्चना कर सकें.भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापननगर पालिका परिषद के चेयरमैन के पुत्र जमालुद्दीन अंसारी ने उस गेट को हटवा कर वहां पर दीवार चुनवा दी. जिसके बाद नगर के हिंदू संगठनों में आक्रोश पनप गया है. इसी कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नगर प्रभारी शुभलेश शर्मा के साथ जाकर सीओ देवबंद को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही दीवार हटवा कर गेट लगवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र इस दीवार को हटवा कर गेट नहीं लगाया गया तो सभी महिलाएं एसडीएम कोर्ट में धरना देने को बाध्य होंगी.

चेयरमैन के बेटे ने मंदिर का गेट हटाकर वहां पर दीवार चुनवा दी है. इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नगर प्रभारी शुभलेश शर्मा के साथ ज्ञापन सौंपा है.
-रजनीश उपाध्यक्ष, सीओ देवबंद

पुलिस चौकी के पास एक प्राचीन शिव मंदिर है. नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के पुत्र जमालुद्दीन अंसारी ने उस गेट को हटवा कर वहां पर दीवार चुनवा दी. इसी बात को लेकर सीओ देवबंद को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही वहां से दीवार हटाने की मांग की है.
-शुभलेश शर्मा, नगर प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details