उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीम आर्मी के दो पदाधिकारियों सहित 4 पर लगा गैंगस्टर - भीम आर्मी के पदाधिकारी पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीम आर्मी संगठन के चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इन चार अभियुक्तों में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत दो अन्य लोग भी शामिल हैं.

भीम आर्मी के दो पदाधिकारियों समेत चार लोगों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज.

By

Published : Nov 13, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में भीम आर्मी संगठन के चार लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. इसमें संगठन के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित दो अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस खबर से भीम आर्मी के समर्थकों में खलबली मच गई. दरअसल पुलिस ने शब्बीरपुर हिंसा और रामनगर हिंसा मामले को आधार बनाकर यह मुकदमा दर्ज किया है.

भीम आर्मी के पदाधिकारियों पर लगा गैंगस्टर.

चार अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज
भीम आर्मी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजीत नौटियाल सहित दो अन्य समर्थकों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है. दरअसल सहारनपुर में शब्बीरपुर हिंसा के बाद 9 मई को रामनगर में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए थे.

उन्हीं मुकदमों को आधार बनाकर पुलिस ने जेल में बंद भीम आर्मी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजीत सिंह नौटियाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दो अन्य अभियुक्तों में से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा अभी फरार बताया जा रहा है.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठित रूप से गिरोह बनाकर समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने का प्रावधान है. हमारे द्वारा जितने भी अभियोग हैं, उनको संकलित करके एक चार्ट तैयार कर उसमें कानून के तहत कार्रवाई की गई है. हमारा उद्देश्य शांति व्यवस्था को बनाए रखना है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details