सहारनपुर:जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला आया सामने आया है. बेटा पैदा नहीं होने पर एक युवक ने महिला को तीन तलाक दे दिया. शुक्रवार को पीड़िता न्याय की गुहार लगाने के लिये एसएसपी ऑफिस पहुंची. वहीं एसएसपी ने पीड़िता को महिला थाने भेज युवक पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिये.
बेटा पैदा नहीं होने पर पत्नी को तीन तलाक. इसे भी पढ़ें :- सहारनपुर: दुकान से भाई के साथ घर लौट रही युवती पर बाइक सवार युवकों ने फेंका एसिड
युवक ने दिया तीन तलाक
जिले में एक महिला को लड़की हो गई और बेटा नहीं हुआ तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. बता दें कि पीड़िता इमराना का निकाह 9 साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ शाकिर से हुई थी. शादी में मिले दान-दहेज से शाकिर और उसके परिवार वाले खुश नहीं थे. शादी के एक साल बाद इमराना को बेटी हुई जिससे ससुराल पक्ष नाखुश था.
बेटी हो जाने से ससुराल वालों ने इमराना को दहेज और अन्य बात को लेकर मारना पीटना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. साथ ही परिजन शाकिर की दूसरी शादी करने की बात भी करते रहे.
पीड़िता का कहना है कि लड़के पक्ष ने एक सोची समझी साजिश के तहत उसको तीन तलाक देने की योजना बनाई थी. वहीं पीड़िता 8 मार्च 2019 से अपने पिता के घर पर ही रह रही है जिसमें पीड़िता के परिजनों ने कई बार ससुराल पक्ष से बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने इस बारे में बात करने से साफ इनकार कर दिया. 23 सितम्बर को शाकिर ने इमराना को तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़िता न्याय के लिये एसएसपी ऑफिस पहुची जहां उसने एक शिकायती पत्र एसएसपी को सौंपा.