उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बसपा के पूर्व एमएलसी समेत दो खनन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - case on mining officer

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल समेत दो खनन अधिकारियों और क्लर्क के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल.

By

Published : Aug 14, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अवैध खनन मामले में पूर्व एमएलसी समेत दो पूर्व खनन अधिकारियों और क्लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि बसपा एमएलसी हाजी इकबाल ने जहां खनन अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर एक खनन कारोबारी के खिलाफ नोटिस जारी कराया था. वहीं खनन अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए ब्लैकमेल करने की नियत से 4 करोड़ 24 लाख रुपये की फर्जी आरसी जारी कर दी थी.

पूर्व बसपा एमएलसी और खनन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
जानिये पूरा मामला-
  • मामला करीब ढाई साल पुराना है.
  • कारोबारी रणधीर सिंह ने 12 अप्रैल 2017 को सीजेएम कोर्ट में धारा 156/3 के तहत वाद दायर किया था.
  • आरोप था कि पूर्व एमएलसी और खनन अधिकारी राजकुमार संगम, समरेंद्र कुमार दास और क्लर्क मोहम्मद अफजल ने कारोबारी को झूठे केस में फंसाया है.
  • कारोबारी को अधिकारियों ने ब्लैकमेल करने की नियत से 4 करोड़ 24 लाख रुपये की फर्जी आरसी जारी की थी.
  • करीब ढाई साल तक चली सुनवाई और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने सभी आरोपियों के पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
  • कोर्ट के आदेश पर थाना सदर बाजार पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

जिला कोर्ट के आदेशानुसार हाजी इकबाल और पूर्व में जो यहां के खनन अधिकारी थे, उनके खिलाफ 156/3 के तहत मुकदमा लिखने का आदेश पारित हुआ. मुकदमा लिखकर जो भी साक्ष्य है, उसके आधार पर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी


Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details