उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के आरोपियों के परिजनों ने पुलिस लाइन में किया हंगामा

सहारनपुर जिले में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने 22 ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज किए गए युवकों के परिजनों ने शनिवार को पुलिस लाइन में हंगामा किया. एसपी देहात ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

पुलिस लाइन में किया हंगामा
पुलिस लाइन में किया हंगामा

By

Published : Jan 9, 2021, 8:47 PM IST

सहारनपुर: जिले के बेहट थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले गुलदार की पीट-पीटकर कर दी गई थी. हत्या मामले में पुलिस ने दो नामजद और कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज किए गए युवकों के परिजन शनिवार को पुलिस लाइन पहुंच गए और हंगामा करने लगे. एसपी देहात ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

22 से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज

बेहट थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा में गुलदार की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. ग्रामीणों द्वारा गुलदार को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद और 20 से अधिक लोगों के खिलाफ अज्ञात मामला दर्ज किया था. वहीं युवकों के परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंच कर पुलिस लाइन में पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया.

वन विभाग के अधिकारियों पर ग्रामीणों का आरोप

परिजनों का आरोप है कि वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर मौजूदगी के बाद भी गांव के ग्रामीणों को गुलदार को पकड़ने के लिए उकसाया गया. जब गुलदार ने ग्रामीणों पर हमला किया तो ग्रामीणों ने अपनी जान बचाने के लिए गुलदार को पीटना शुरू किया. जिससे गुलदार की मौत हो गई. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों पर ग्रामीणों को फंसाने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

एसपी देहात अतुल शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी निर्दोष पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details