सहारनपुर : लोकसभा में 'नागरिकता संशोधन बिल' पास होने के बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बिल के पास होने के बाद विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लोग घर छोड़कर सड़कों पर उतर रहे हैं. इसी क्रम में सहारनपुर देवबंद में मदरसा छात्रों ने हाईवे को जाम, पथराव कर प्रदर्शन किया था, जिस कारण यातायात बाधित हुआ था. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से चिन्हित कर लिया है. इसमें लगभग 250 से अधिक लोगों पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी कैब पास होने पर विरोध कर रहे 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज
बुधवार को पूरे देश में लोगों ने न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया, बल्कि कई स्थानों पर हाईवे जाम कर पथराव भी किया गया. इसी कड़ी में फतवो की नगरी से भी मदरसा छात्रों ने हाइवे जाम कर पथराव किया था. घटनास्थल पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मदरसा छात्रों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया. साथ ही पुलिस ने हाईवे को जाम करने वाले लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बुधवार को सहारनपुर के देवबंद में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मदरसे के छात्रों को उकसाया गया, जिससे मदरसा छात्रों द्वारा हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया गया था. पुलिस ने वीडियो व फोटोग्राफी के माध्यम से लोगों को चिन्हित कर लिया है और लगभग ढाई सौ से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दिनेश कुमार पी, एसएसपी