उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: CAA को लेकर एक भी निर्दोष पर नहीं होगी कार्रवाई: एसपी सिटी - एसपी सिटी सहारनपुर समाचार

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान सहारनपुर में प्रदर्शनकारियों ने धारा 144 का जमकर उल्लंघन किया. इस मामले में पुलिस ने 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
एसपी सिटी

By

Published : Dec 25, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान धारा 144 का लोगों द्वारा उल्लंघन किया गया था. इस मामले में पुलिस ने लगभग 1500 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने अब वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई तेज कर दी है.

एसपी सिटी से बात करते संवाददाता.

प्रदर्शनकारियों को किया जा रहा चिह्नित

  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया गया.
  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सहारनपुर में भी लोगों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया.
  • जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जमकर नारेबाजी की थी और घंटाघर चौक को जाम कर दिया था.
  • प्रदर्शन के दौरान धारा 144 का जमकर उल्लंघन किया गया.
  • पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से चिह्नित करना शुरू कर दिया है.
  • इस मामले में पुलिस ने 1500 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

इसे भी पढ़ें -CAA PROTEST: मऊ पुलिस ने 110 उपद्रवियों के जारी किए फोटो

नागरिकता संशोधन कानून का लोगों द्वारा विरोध किया गया था. इसमें धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया था. पुलिस ने लगभग 1500 से अधिक लोगों पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब पुलिस वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से लोगों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने जा रही है. किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details