सहारनपुर: जिले में लकड़ी बीनने गई युवती के साथ गैंगरेप की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस ने वायरल करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि बिना पुष्टि के कोई भी पोस्ट शेयर न करें. अगर फर्जी खबर मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, लेकिन उसे आगे फॉरवर्ड न करें. अन्यथा शेयर करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देशभर में हो रही दुष्कर्म की घटनाएं जहां रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है, जिससे कि लोग भ्रमित हो रहे हैं. ताजा मामला जिले से सामने आया है. यहां सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर फर्जी खबर वायरल हो रही है. जिसमें लिखा है कि लकड़ी बीनने गई एक युवती के साथ कुछ युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है.