सहारनपुर:जिले में दो दिन पहले पटाखा फैक्ट्री में आग लगने को लेकर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री में घायल हुए मजदूर मनोज कुमार की शिकायत पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच को लेकर डीएम द्वारा जांच कमेटी गठित कराई जा रही है. फैक्ट्री में आग लगने से कई मजदूर झुलस गए थे.
सहारनपुर: दो दिन पहले पटाखा फैक्ट्री में लगी थी आग, मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - बिहारीगढ़ क्षेत्र
सहारनपुर में दो दिन पहले एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. आग की चपेट में आकर कई मजदूर झुलस गए थे. उन्हीं में से घायल एक मजदूर ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
30 अक्टूबर 2020 को सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र के सतपुरा गांव में पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी. इसमें फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए थे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों द्वारा पटाखा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग पर समय रहते काबू पाया गया था. हालांकि किस तरीके से पटाखा फैक्ट्री में आग लगी, इसके लिए जांच कमेटी गठित की गई है. साथ ही पटाखा फैक्ट्री मालिक के ऊपर मुकदमा भी दर्ज हो गया है.
दो दिन पहले पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से झुलसे मजदूर मनोज कुमार द्वारा पटाखा फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही साथ डीएम अखिलेश सिंह द्वारा कमेटी गठित कर किस कारणों से फैक्ट्री में आग लगी, इसकी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद ही आगे की तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी देहात