उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के काफिले में चल रही बीजेपी नेताओं की 3 गाड़ियां आपस में टकराईं - बीजेपी नेताओं की गाड़ियों की टक्कर

बीजेपी नेताओं की 4 गाड़ियां आपस में टकराईं.
बीजेपी नेताओं की 4 गाड़ियां आपस में टकराईं.

By

Published : Aug 17, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 2:18 PM IST

13:54 August 17

आनन-फानन में राहगीरों ने मौके पर पहुंच कर सभी कार सवारों को गाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाला

सीएम योगी के काफिले में चल रही बीजेपी नेताओं की 3 गाड़ियां आपस में टकराईं.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया. जब सीएम योगी शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण करके निकले थे. सीएम योगी का काफिला गुजरने के बाद काफिले में चल रही भाजपा नेताओं की 3 गाड़ियों की आपस मे जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ. गाड़ियों में जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम और वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह की गाड़ियां भी शामिल हैं. इस दौरान गनीमत ये रही कि गाड़ियों में सवार किसी को जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. आनन-फानन में राहगीरों ने मौके पर पहुंच कर सभी कार सवारों को गाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

बुधवार को सीएम योगी सहारनपुर में निर्माणाधीन शिद्दपीठ मां शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के बाद सीएम योगी का काफिला नगर निगम के लिए निकल गया. काफिले में पीछे तेज रफ्तार से चल रही भाजपा नेताओं की 3 गाड़ियां आपस मे भीड़ गई. एक के बाद एक तीनों गाड़ियां आपस में भीड़ गई. मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि सभी गाड़ियां सीएम योगी के काफिले में चल रही थी. गौरतलब है कि ये गाड़ियां सबसे पीछे थी. इसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जबकि गाड़ियों की टक्कर इतनी भयंकर हुई थी कि आसपास के लोग सिहर उठे.

वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि यह हादसा सीएम योगी का काफिला गुजरने के बाद हुआ है. अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद गाड़ियां आपस में भिड़ी हैं. हादसे में गाड़ियों को बड़ा नुकसान हुआ है. बड़ी बात ये है इस हादसे में किसी भी कार सवार को चोट नहीं आई. हालांकि सीएम योगी का काफिला आगे बढ़ गया.

इसे भी पढे़ं-सहारनपुर में BJP पदाधिकारियों से मिले सीएम योगी, बोले- निसंकोच बात करें मुझसे, कराएं समस्याओं से अवगत

Last Updated : Aug 17, 2022, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details