सहारनपुर :मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा. सीएचसी के डॉक्टरो ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना कलसिया गांव के पास की है.
ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार, 6 की हालत गंभीर - ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार
सहारनपुर जिले में एक कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए.
ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार