उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: हैदराबाद कांड के खिलाफ फतवों की नगरी देवबंद में निकला कैंडल मार्च

तेलंगाना के हैदराबाद में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड के बाद विरोध प्रदर्शन शांत होने का नाम नहीं के रहा है. बेटियों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली बढ़ती वारदातों के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में देवबंद के सैकड़ों मदरसा छात्रों और नगरवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की.

etv bharat
हैदराबाद कांड

By

Published : Dec 13, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: देश-प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की वारदातों के खिलाफ जनता का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत के बाद देश की जनता सड़कों पर उतर आई है.

इसी कड़ी में फतवों की नगरी देवबंद के उलेमाओं, छात्रों और नगरवासियों ने न सिर्फ कैंडल मार्च निकाला, बल्कि हस्ताक्षर अभियान चलाया. इतना ही नहीं हजारों हस्ताक्षर के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, महिला आयोग को ज्ञापन भेजकर दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

फतवों की नगरी देवबंद में निकला कैंडल मार्च.

हत्यारों को अविलंब दी जानी चाहिए फांसी की सजा
इस्लामिक संगठन तंजीम अबना-ए-मदारिस के अध्यक्ष मौलाना मेहंदी हसन ऐनी कासमी ने कहा कि मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत करने वालों ने उन बच्चियों का नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत का कत्ल किया है. हैदराबाद की बेटी देश की बेटी थी, उनके साथ जो हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है.

मौलाना मेहंदी हसन ने कहा कि इन शर्मसार करने वाली घटनाओं ने हर खास और आम को भीतर से झंकझोर कर रख दिया है. लोग अपनी बच्चियों को घरों से अकेले भेजते हुए डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का माहौल पैदा करने वाले हत्यारों को अविलंब फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि यह दूसरे लोगों के लिए सबक साबित हो.

इसे भी पढ़ें:- दिलों को जोड़ती है उर्दू जुबां, जंग-ए-आजादी में इसका अहम किरदार: मोहसिना किदवई

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details