सहारनपुर: जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में चोरों ने सर्राफ की दुकान को निशाना बना डाला. देर रात सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सर्राफ के यहां से आभूषण चोरी, ऐसे घुसे दुकान में - सहारनपुर पुलिस
यूपी के सहारनपुर में चोरों ने सर्राफ की दुकान में चोरी कर डाली. चोर दुकान से हजारों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर भाग निकले.
चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान.
चोरों ने सौराणा में रात के लगभग 3 बजे ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़ लिए. चोर दुकान से हजारों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण लेकर भाग गए. चोरी की सूचना पड़ोसी ने दुकान मालिक को दी. मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने देखा कि दुकान का शटर उखड़ा पड़ा है. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू कर दी.