उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हटेगा अतिक्रण तो स्मार्ट सिटी बनेगा सहारनपुर - गांधी आश्रम शोरूम

यूपी के सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये मंडलायुक्त और नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये गांधी आश्रम शोरूम सहित कई अवरोधों को हटाया जा रहा है.

सहारनपुर बनेगा स्मार्ट सिटी.

By

Published : Aug 28, 2019, 9:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:प्रधान मंत्री मोदी की महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित शहरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया है. वहीं सरकारी जमीनों पर सालों से लगे अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. खास बात ये है कि चौराहे की पहचान घन्टाघर के हनुमान मंदिर और गांधी आश्रम शोरूम को तोड़ने के नोटिस भेजे गये हैं.

सहारनपुर बनेगा स्मार्ट सिटी.

सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की चल रही तैयारी:

  • केंद्र सरकार की इस योजना पर लगातार काम किया जा रहा है.
  • सहारनपुर को लगभग दो साल पहले स्मार्ट सिटी शहरों की लिस्ट में शामिल किया गया था.
  • शहर के मुख्य मार्गों को मॉडल रोड बनाने के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के दावे किये जा रहे है.
  • स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर में अमृत योजना, स्वच्छता भारत मिशन योजना समेत कई योजनाओं पर लगातार काम चल रहा है.


शहर के दिल घंटाघर को संवारने का काम शुरू:
अंबाला-देहरादून हाइवे पर अतिक्रमण है. शहर के बीचोबीच बने घन्टाघर चौराहे पर प्राचीन हनुमान मंदिर का कुछ हिस्सा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बना है. वहीं 1965 से बना गांधी आश्रम का शोरूम आधे से ज्यादा देहरादून हाइवे की जमीन पर बना है. जबकि दस्तावेजों के मुताबिक गांधी आश्रम की जमीन महज 75 वर्ग गज बताई जा रही है, लेकिन मौके पर 200 वर्ग गज से ज्यादा जमीन पर आश्रम का निर्माण किया हुआ है.

आश्रम के सामने से गुजर रहा देहरादून हाइवे की चौड़ाई करीब 40 फ़ीट है, लेकिन कब्जे के बाद महज 20 फीट ही सड़क बची है. जिसके चलते आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. घन्टाघर पर बने भवन का हिस्सा सरकारी जमीन में है. सड़क पर अम्बाला हाईवे पर बने सिनेमाघर पर मालिक ने आधे से ज्यादा जमीन पर कब्जा किया है. इसीलिए नगर निगम और पीडब्लूडी ने घन्टाघर को तोड़ने का नोटिस जारी कर दिया है.

शहर के सवांरने का ब्लू प्रिंट तैयार:
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सहारनपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई प्रपोजल बनाये गए है. जिनमें शहर की सड़कों का चौड़ीकरण और मुख्य चौराहों का सौन्दर्यकरण करना हैं. इसके लिए पीडब्लूडी और नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. शहर के मुख्य चौराहों की पैमाइश कर निशान लगा दिए गए है. स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत घन्टाघर चौराहे से पांच सडको को मॉडल रोड बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है.

अंबाला, देहरादून, रेलवे और कोर्ट रोड ये सभी स्मार्ट रोड बनाई जा रही है. मुख्य चौराहे घन्टाघर के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यकरण का प्लान बनाया गया है. जहां गांधी आश्रम, प्राचीन हनुमान मंदिर, एक सिनेमाघर और क्लॉक टॉवर वाली इमारत अतिक्रमण किये हुए है. घन्टाघर, हनुमान मंदिर, गांधी आश्रम और सिनेमा घर के मालिकों से बात कर बीच का रास्ता निकालने को लेकर लगातार बैठक की जा रही है.



Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details