सहारनपुर:जिले में निकाय चुनाव में जीत के दावा कर रहे बसपा नेता इमरान मसूद के लिए एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है. मतदान से महज दो दिन पहले मसूद के परिवार की आपसी फूट बाहर आ गई है. इमरान मसूद की बहन और पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद की बेटी शाजिया मसूद ने अपनी भाभी और नगर पालिका अध्यक्ष की बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शाजिया ने मेयर प्रत्याशी के लिए किए गए नामांकन में कई गलत सूचनाएं भरने का दावा किया है. इससे इमरान मसूद और बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है.
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शाजिया मसूद ने कहा, 'हाईकोर्ट की रूलिंग के हिसाब से अगर किसी ने धर्म बदल लिया है, तो पूर्व के धर्म एवं जाति का फायदा नहीं उठा सकता. यह नियम उनकी भाभी बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद पर भी लागू होता है. शादी से पहले खदीजा हिंदू थी और उनका नाम गरिमा सिंह था. उन्होंने नॉमिनेशन के टाइम पर पर्चा खदीजा मसूद नाम से भरा है और सारे लीगल डॉक्युमेंट्स गरिमा सिंह के नाम से फाइल किए गए हैं. इससे उनका पर्चा अपने आप ही खारिज हो जाता है. ये बीजेपी का बहुत बड़ा षड्यंत्र है. बीजेपी ने न इसको उजागर किया और न ही इसको रोका. क्योंकि उनके हिसाब अगर दो मुस्लिम कैंडिटेंट चुनाव लड़ेंगे, तो बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा.'