उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इमरान मसूद के परिवार में फूट, बहन ने सपा को समर्थन देते हुए बसपा प्रत्याशी भाभी पर लगाए गंभीर आरोप - बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद

सहारनपुर निकाय चुनाव में मतदान से पहले बसपा नेता इमरान मसूद को एक और बड़ा झटका लगा है. उनकी चचेरी बहन और पूर्व केंद्रीय मंत्री मरहूम रशीद मसूद की बेटी शाजिया मसूद ने इमरान मसूद और बसपा नगर पालिका प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Imran Masood sisters allegations
Imran Masood sisters allegations

By

Published : May 2, 2023, 11:42 AM IST


सहारनपुर:जिले में निकाय चुनाव में जीत के दावा कर रहे बसपा नेता इमरान मसूद के लिए एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है. मतदान से महज दो दिन पहले मसूद के परिवार की आपसी फूट बाहर आ गई है. इमरान मसूद की बहन और पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद की बेटी शाजिया मसूद ने अपनी भाभी और नगर पालिका अध्यक्ष की बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शाजिया ने मेयर प्रत्याशी के लिए किए गए नामांकन में कई गलत सूचनाएं भरने का दावा किया है. इससे इमरान मसूद और बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है.

शाजिया मसूद ने लगाए गंभीर आरोप

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शाजिया मसूद ने कहा, 'हाईकोर्ट की रूलिंग के हिसाब से अगर किसी ने धर्म बदल लिया है, तो पूर्व के धर्म एवं जाति का फायदा नहीं उठा सकता. यह नियम उनकी भाभी बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद पर भी लागू होता है. शादी से पहले खदीजा हिंदू थी और उनका नाम गरिमा सिंह था. उन्होंने नॉमिनेशन के टाइम पर पर्चा खदीजा मसूद नाम से भरा है और सारे लीगल डॉक्युमेंट्स गरिमा सिंह के नाम से फाइल किए गए हैं. इससे उनका पर्चा अपने आप ही खारिज हो जाता है. ये बीजेपी का बहुत बड़ा षड्यंत्र है. बीजेपी ने न इसको उजागर किया और न ही इसको रोका. क्योंकि उनके हिसाब अगर दो मुस्लिम कैंडिटेंट चुनाव लड़ेंगे, तो बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा.'

समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील करते हुए शाजिया ने कहा, 'मुलायम सिंह ने उनके परिवार का हमेशा साथ दिया है. वो हर बुरे वक्त पर हमारे साथ रहे हैं. हम उनका एहसान कभी नही भूल सकते. लेकिन मेरे भाई शाजान मसूद और इमरान मसूद उनके अहसान को भूल चुके हैं.' शाजिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना समर्थन सहारनपुर से सपा मेयर प्रत्याशी नूर हसन मलिक को देने का एलान किया और लोगों से उन्हें वोट देने की भी अपील की. अब देखना दिलचस्प होगी की सहरानपुर से इस बार किसके सिर जीत का साफा बंधेगा. साथ ही इमरान मसूद अब इस परेशानी को कैसे पार पाते हैं, ये भी देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ेंःबसपा नेता इमरान मसूद जाना चाहते हैं जेल, आधी रात को फेसबुक पर छलका दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details