सहारनपुर :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों ट्रैफिक नियमों को लेकर अलर्ट नजर आ रही है. इसकी बानगी सहारनपुर में देखने को मिली. बसपा नेता एवं उत्तराखंड प्रभारी इमरान मसूद का बिना हेलमेट बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान कर दिया है. बसपा नेता बिना हेलमेट के महंगी बाइक लेकर शहर में निकले थे. घंटाघर के पास किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.
बता दें कि सहारनपुर के इमरान मसूद किसी परिचय के मोहताज नही हैं. सहारनपुर की राजनीति में उनका काफी नाम है. वैसे तो इमरान मसूद के पास कई लग्जरी और बड़ी गाड़ियां हैं. इमरान मसूद थार के अलावा महंगी कार और हार्ले जैसी महंगी बाइक का भी शौक रखते हैं. इस बार हार्ले डेविडसन बाइक का शौक उनके लिए फजीयत का कारण बन गया.