सहारनपुर: नगर निकाय चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार को प्रचार का आखरी दिन है. सभी नेता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं, जिले से बसपा नेता इमरान मसूद की भाभी खदीजा मसूद मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में हैं. उन्हें जिताने के लिए मसूद कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. लेकिन, इसी बीच मंगलवार को सुबह करीब 4 बजे इमरान मसूद फेसबुक पर लाइव आए और सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए, खुद को जेल भेजने की मांग करने लगे.
फेसबुक लाइव के दौरान इमरान मसूद ने कहा कि उनके भाई और दामाद पर झूठे मुकदमे दर्ज करके परेशान किया जा रहा है. साथ ही उनके समर्थकों के घर दिन रात दबिश दी जा रही है, ताकि इससे खदीजा मसूद के चुनाव को प्रभावित किया जा सके. लेकिन, वो डरने वाले नहीं हैं. पुलिस आये और उनको गिरफ्तार करके जेल में डाल दे. फेसबुक लाइव पर इमरान मसूद ने अपने समर्थकों से अपील की है कि पुलिस उन्हें, उनके दामाद श्यान मसूद, भाई शाजान मसूद को जेल भेज देती है तो आप लोग महानगर में चुनाव की कमान संभाल लें.
दरअसल बीते दिनों सपा नेता की शिकायत पर बसपा की प्रत्याशी खदीजा मसूद के पति शाजान मसूद और बेटे पूर्व राज्यमंत्री श्यान मसूद समेत कई समर्थकों पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसको लेकर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. हालांकि, अभी तक इनमें से कोई भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.
जाहिर है कि इमरान मसूद का सहारनपुर में अपना अलग वर्चस्व है. हर चुनाव में इमरान मसूद का खेमा दूसरे नम्बर पर रहता है. इस बार भी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और बसपा का कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इमरान मसूद अपनी भाभी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. लेकिन भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार की बढ़ती लोकप्रियता से उनकी राह अब थोड़ी मुश्किल होती जा रही है.