उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक स्कूलों में देरी से आने वाले शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई - बलिया खेड़ी ब्लॉक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देरी से स्कूल आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है. इससे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. बीएसए ने ऐसे शिक्षकों को नोटिस भेजा है, जो स्कूल में देर से आते थे.

bsa ramendra kumar sent notice to teachers
बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार.

By

Published : Dec 30, 2020, 4:53 PM IST

सहारनपुर :बेसिक स्कूलों में देरी से आने वाले शिक्षकों पर अब सख्त कार्रवाई होगी. बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान देरी से आने वाले शिक्षकों की सूची निकाल कर उनको नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस का जवाब आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जहां शिक्षा को और अधिक महत्ता देते हुए बेसिक स्कूलों को साफ-सुथरा व सुंदर बनाया जा रहा है तो वहीं बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों को भी स्कूल में समय से पहुंचना पड़ेगा. सहारनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार द्वारा बेसिक स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है और निरीक्षण के दौरान बेसिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अगर कोई भी लापरवाही बरती जाएगी तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षकों को भेजा गया नोटिस

बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जब बलिया खेड़ी ब्लॉक के बेसिक स्कूल का निरीक्षण किया गया तो वहां पर कुछ शिक्षक समय अनुसार स्कूल में नहीं पहुंचे. इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उनके खिलाफ नोटिस भेजकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही जिले के सभी बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को भी चेतावनी दी है कि अगर कोई भी शिक्षक स्कूल में समय से नहीं पहुंचा तो उसको नोटिस भेजकर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

बलिया खेड़ी ब्लॉक के बनीखेड़ा बेसिक स्कूल में देरी से आने वाले शिक्षकों को नोटिस भेज दिया गया है. नोटिस का जवाब आने पर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस कदम से स्कूलों में देरी से आने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details