सहारनपुर :बेसिक स्कूलों में देरी से आने वाले शिक्षकों पर अब सख्त कार्रवाई होगी. बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान देरी से आने वाले शिक्षकों की सूची निकाल कर उनको नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस का जवाब आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जहां शिक्षा को और अधिक महत्ता देते हुए बेसिक स्कूलों को साफ-सुथरा व सुंदर बनाया जा रहा है तो वहीं बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों को भी स्कूल में समय से पहुंचना पड़ेगा. सहारनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार द्वारा बेसिक स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है और निरीक्षण के दौरान बेसिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अगर कोई भी लापरवाही बरती जाएगी तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.