सहारनपुर: जिले में एक शादी समारोह के दौरान अचानक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई. लड़की के परिजनों ने लड़के वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और शादी खर्च वापस करने की मांग की.
जिले के देवबन्द नगर में एक व्यक्ति की दो पुत्रियों की आज बारात आई थी, जिसमें एक बारात मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी से आई थी. वहीं दूसरी बारात पटियाला से आई थी. पुरकाजी से आई छोटी बेटी की बरात तो विदा हो गई, लेकिन पंजाब के पटियाला से आई बड़ी बेटी की बारात विदा नहीं हो सकी.