उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सील होने के बाद भी धुंआ उगल रहा ईंट भट्ठा, सरकारी आदेश ठेंगे पर - environment safety

थाना देवबंद इलाके में अधिकारियों की मिली भगत से सील हुआ ईंट भट्ठा धुआं उगल रहा है. जबकि तत्कालीन एसडीएम ने 14 नवंबर 2018 को मानकों के अनुरूप न होने की वजह से सील कर बंद करा दिया था.

सील होने के बाद भी धुंआ उगल रहा ईंट भट्ठा.

By

Published : Jun 22, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:केंद्र और राज्य सरकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. वहीं सहारनपुर में ईंट भट्ठा मालिक मनमानी कर पर्यावरण को दूषित करने में लगे हैं. एक ईंट भट्ठा सील किए जाने के बाद भी वहां काम हो रहा है.

सील होने के बाद भी धुंआ उगल रहा ईंट भट्ठा.
  • मामला थाना देवबंद इलाके के मंगलौर मार्ग के मानकी गांव का है.
  • यहां प्रशासन द्वारा एक ईंट भट्ठा को सील किया गया था.
  • मानकों के अनुरूप न होने की वजह से इसे सील कर दिया गया था.
  • तत्कालीन एसडीएम ऋतु पुनिया ने भट्ठे को 14 नवंबर 2018 में सील कर बंद करा दिया था.
  • प्रदूषण विभाग ने भी ईंट भट्ठे को अवैध मानकर बंद करने के आदेश दिए थे.
  • सील किए जाने के बाद ईंट भट्ठा स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से लगातार धुंआ उगल रहा है.

मामले की जानकारी नहीं थी. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. अब ऐसे भट्ठों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-एसबी सिंह, एडीएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details