उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर पैसे मांगने का आरोप - saharanpur district hospital news

सहारनपुर जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. महिला ने चिकित्सकों पर इलाज के लिए 25 से 30 हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है. इसके पहले भी जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मरीजों से पैसे मांगने का मामला सामने आ चुका है.

इलाज के नाम पर पैसे मांगने का मामला
इलाज के नाम पर पैसे मांगने का मामला

By

Published : Sep 20, 2020, 8:04 PM IST

सहारनपुर: जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. आरोप है कि चिकित्सकों द्वारा एक महिला के पैर का प्लास्टर काट कर छोड़ दिया गया और ऑपरेशन करने के नाम पर महिला से 25 से 30 हजार रुपये कि मांग की जा रही है. जिसके बाद महिला ने इलाज न मिलने पर आत्महत्या करने की बात कही है. हालांकि इससे पहले भी जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर पैसे मांगने के मामले सामने आ चुके हैं.

इलाज के नाम पर पैसे मांगने का मामला

जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. जहां मरीज ने चिकित्सकों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. वहीं पिछले दो दिनों में दो बार इलाज के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया जा चुका है. पहला मामला महिला अस्पताल में एक प्रसव पीड़ित महिला से ऑपरेशन के बाद 10 हजार रुपये की मांग का था और इसके बाद यह दूसरा मामला हड्डी वार्ड का है. जहां पर एक महिला के पैर के ऑपरेशन के नाम पर चिकित्सकों द्वारा महिला से 25 से 30 हजार रुपये की मांग की गई है. जब महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो महिला की टांग के प्लास्टर को अधूरे में ही काट कर छोड़ दिया गया.

इस मामले के बाद महिला ने इलाज नहीं मिल पाने के कारण आत्महत्या करने की बात कही है. वहीं इस मामले में जब सीएमएस से बात की गई तो उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details