सहारनपुर :जनपदसहारनपुर में विद्युत ट्रांस्फार्मर फटने के कारण चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी. बुधवार को घटना को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है.
सहारनपुर में बाजोरिया हॉस्पिटल के पास स्थित ट्रांस्फार्मर फट गया था. जिसकी चपेट में आने से स्थानीय निवासी आशुतोष शर्मा की मौत हो गई थी. बुधवार को घटना को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने पीड़ित परिजनों की आर्थिक सहायता की मांग की है. सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि पीड़ित परिजनों को 50 लाख रुपये का आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी दिया जाए.
सहारनपुर : मृतक के परिजनों को नौकरी और आर्थिक सहायता देने की मांग - ब्राह्मण समाज ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
जनपद सहारनपुर में बुधवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज बिजली की चपेट में आकर मरने वाले युवक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
ब्राह्मण समाज के लोगों ने यह ज्ञापन एसडीएम देवबंद के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है. ज्ञापन में कहा गया है कि सहारनपुर के बाजोरिया हॉस्पिटल के निकट बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण ट्रांस्फार्मर फट गया. जिसकी चपेट में आने से आशुतोष शर्मा नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. विद्युत विभाग की गलती की सजा भुगत रहे मृतक युवक के आश्रितों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि वह अपना गुजर बसर कर सके.