सहारनपुर:थाना बेहट इलाके के यमनोत्री हाइवे के पास स्थित गंदेवड में शनिवार ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों और ग्रामीणों ने उस वक्त जाम लगा दिया जब 24 घण्टे बाद भी नहर में डूबे बीयूएमएस के छात्र का कुछ पता नहीं चल सका. मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गुस्साए छात्र के परिजनों समेत सैकड़ो छात्रों और ग्रामीणों ने शनिवार को यमुनोत्री हाइवे को करीब 5 घण्टे तक जाम करके रखा. जिसके कारण सैकड़ो की तादाद में बड़े और छोटे वाहन न सिर्फ जाम में फंसे रहे बल्कि, लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
सहारनपुर: नहर में डूबे छात्र का नहीं मिला शव, गुस्साए छात्रों ने लगाया जाम
जिले में नहर में डूबे बीयूएमएस के छात्र का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. इस बात से नाराज छात्रों ने शनिवार को परिजनों समेत यमुनोत्री हाई वे पर जाम लगा दिया. उनका आरोप है कि मामले में प्रशासन ढिलाई बरत रहा है.
गुस्साये छात्रों ने सड़क को किया जाम
ग्लोकल यूनिवर्सिटी का था छात्र.....
- दरअसल कल यमुना नदी में नहाते समय ग्लोकल यूनिवर्सिटी का एक छात्र डूब गया था.
- छात्र का नाम सोहैल बताया जा रहा है जों कि बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहा था.
- घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ग्रामीणों से उनकी पड़ताल कराई, लेकिन छात्रों का कुछ पता नहीं चला.
- जिसके बाद छात्र के परिजनों ने पुलिस को गोताखोरों को बुलाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने गोताखोरों को नहीं बुलवाया.
- इसी बात से नाराज छात्र के परिजनों, यूनिवर्सिटी के छात्रों और सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हुए और यमुनोत्री हाइवे पर जाम लगा दिया.
- छात्रों का कहना है कि पुलिस प्रशासन डूबे छात्र की तलाश करने में लापरवाही बरत रहा है.
- वहीं छात्रों का कहना है कि न तो अब तक गोताखोर बुलाए गए हैं और न ही परिजनों को किसी तरह की सहायता दी जा रही है.
- मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने काफी समझाने बुझाने के बाद करीब 5 घंटे बाद जाम को खुलवाया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST