उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे पड़ा मिला प्रिंसिपल का शव - सहारनपुर में मिला शव

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे प्रिंसिपल का शव पड़ा मिला. आसपास के लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला थाना नानौता क्षेत्र का है.

body of principal found on roadside in saharanpur
एसपी देहात अशोक कुमार मीणा.

By

Published : Nov 26, 2020, 3:47 PM IST

सहारनपुर:जिलेके थाना नानौता अंतर्गत मोहल्ला छत्ता इलाके में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला. लोगों की इसकी जानकारी तब हुई, जब वे सुबह के समय टहलने के लिए अपने घरों से बाहर घूम रहे थे. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना नानौता.

कौन है मृतक
मृतक व्यक्ति थाना नानौता क्षेत्र के लर्नर्स एकेडमी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्य कर रहा था. उसका नाम अहमद हसन है. परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों की जानकारी हो पाएगी.

आज सुबह के समय लर्नर्स एकेडमी के प्रिंसिपल का शव मिला है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details