सहारनपुरः थाना बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव कादरपुर निवासी युवक का शव कलसिया के पास पूर्वी यमुना नहर से मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि शनिवार दोपहर वह घर का सामान लेने के लिए बाहर निकला था.
सहारनपुरः लापता युवक का शव नहर से हुआ बरामद - dead body recovered from canal
यूपी के सहारनपुर जिले में दो दिन पूर्व लापता युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर में युवक घर का सामान लेने के लिए निकला था. वहीं पुलिस से बिना कोई कानूनी कार्रवाई के परिजनों ने शव की मांग की. पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव परिजनों को सौंप दिया.
मिली जानकारी के अनुसार गांव कादरपुर निवासी कमल पुत्र विजयपाल ( 22 वर्ष) शनिवार की दोपहर घर से सामान लेने के लिए निकला था. जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई. युवक की काफी तलाश के बाद उसकी चप्पल गांव कलसिया के पास पूर्वी यमुना नहर के किनारे से मिली थी.
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने हथिनी कुंड बैराज से पूर्वी यमुना नहर का पानी बंद करा कर युवक की तलाश करने के लिए मौके पर गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश की. रविवार की शाम युवक का शव पूर्वी यमुना नहर से बरामद किया गया. परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के युवक का शव लेने की बात कही. इस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए परिजनों को शव सौंप दिया.