सहारनपुर: रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र स्थित छपरेडी में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. महिला सोमवार से लापता थी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई कर शुरू कर दी है.
सहारनपुर: जंगल में महिला का शव मिलने से सनसनी - सहारनपुर में महिला की हत्या
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोमवार से लापता महिला का शव मंगलवार को जंगल से बरामद किया गया है. महिला सोमवार को किसी व्यक्ति के साथ घर से बाहर गई थी.
रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के जंगल से महिला का शव बरामद किया गया है. महिला कांशीराम कॉलोनी सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. सोमवार को महिला और उसकी बच्ची को छपरेडी निवासी एक व्यक्ति बच्ची का सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अपने साथ लेकर गया था, जिसके बाद से महिला अपने घर पर नहीं पहुंची, जबकि उसकी बच्ची घर पहुंच गई थी. वहीं मंगलवार को महिला का शव बरामद किया गया है.
मृतक महिला के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस को परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.