सहारनपुर: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बच्चों की लड़ाई में उस समय खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जब दोनों ओर से लाठी-डंडे और तेजधार हथियार चल पड़े. खूनी संघर्ष में महिलाओं सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए बेहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. जहां से चिकित्सकों ने 2 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
इसे भी पढ़ेंःETV Bharat की खबर का असर: गंगा घाट से काशी विश्वनाथ धाम तक की व्यवस्थाओं का मंडलायुक्त ने लिया जायजा
खूनी संघर्ष में लईक, लियाकत, रिहाना, फोजिया, अनवरी, अयान, शारिक, साजिद,सावेज, भूरी, साकिब, साजिद, सेबी, अदीबा, शबनम, काफिया,आदि घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बेहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से चिकित्सकों ने शबनम और आरिफ की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया हैं. झगड़े के संबंध में जब कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप