सहारनपुर.थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव ताहरपुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने लगे. इस संघर्ष में दोनों पक्षों की एक महिला सहित नौ लोग घायल हो गए है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
गुरुवार देररात गांव ताहरपुर निवासी राशिद पुत्र मकसूद एवं नूरदीन पुत्र नेक मोहम्मद के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार चले. इसमें एक पक्ष के नूरदीन सहित नौशाद पुत्र मंजूर, शमीम पुत्र फकरू, जुबेर पुत्र नूरदीन, आशना पत्नी जुबेर, मुस्तकीम पुत्र कामिल निवासीगण ताहरपुर व मुर्सलीन पुत्र हमीद हरडा खेड़ी, थाना चिलकाना व दूसरे पक्ष के राशिद व वाजिद पुत्रगण मकसूद घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:उन्नाव में स्कूली बच्चों से भरी वैन खाई में पलटी, 11 बच्चे घायल
संघर्ष की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी बेहट भिजवाया. नूरदीन पक्ष का कहना है कि राशिद पक्ष के लोग उनसे रंजिश रखते है. गुरुवार शाम जब उसका बेटा जुबैर घर आ रहा था तो राशिद पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर दिया. शोर सुनकर जब वें उसे बचाने पहुंचे तो उन्होंने उन पर भी लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया. सूचना मिलते ही सीओ चित्रांशु गौतम भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
वहीं, राशिद पक्ष का कहना है कि गांव में ही उनकी आटा चक्की है. नूरदीन की भैंस उनकी आटा चक्की में घुस गई थी. इसके लिए उन्होंने नूरदीन को कहा को उन्होंने हमला कर दिया. सीओ चित्रांशु गौतम ने बताया कि घायलों का मेडिकल करा दिया गया है. अभी तक किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप