उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वोट मांगने के दौरान भिड़े दो प्रधान प्रत्याशी, एक की हालत गंभीर - voting in saharanpur

पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले सहारनपुर जिले में दो प्रधान प्रत्याशियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. थाना बड़गांव इलाके के गांव जड़ौदा पांडा में तड़के चार बजे जनसंपर्क के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसमें एक प्रत्याशी गंभीर तरीके से घायल हो गया. इस दौरान उपद्रवियों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया.

कार
कार

By

Published : Apr 15, 2021, 12:54 PM IST

सहारनपुरः त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 18 जनपदों में वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं सहारनपुर के गांव जड़ौदा पांडा में दो उम्‍मीदवारों और समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है. थाना बड़गांव इलाके के गांव जड़ौदा पांडा में वोट मांगने के लिए सुबह चार बजे प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक न सिर्फ आमने सामने आ गए बल्कि जमकर लाठी-डंडे और हथियार चले.

वोट मांगने के दौरान भिड़े दो प्रत्याशी.

गांव में भारी फोर्स तैनात
गुस्साए समर्थकों ने कई वाहनों में आगजनी कर दी. वोटों को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक प्रत्‍याशी के पिता और पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. बावजूद इसके गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

जानिए क्या है पूरा मामला
गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक गांव जड़ौदा पांडा में मतदाताओं को लुभाने के लिए निकले हुए थे. गांव जड़ौदा पांडा में चार प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मजरा किशनपुरा में प्रधान प्रत्याशी नवीन त्यागी सुबह लगभग तीन बजे साईकिल बांट रहा था. इस सूचना पर प्रधान प्रत्याशी आशीष त्यागी के पिता राकेश त्यागी भी किशनपुरा पंहुच गए. इसी बीच प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षो में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे और धारदार हथियारों से प्रधान प्रत्याशी और पूर्व प्रधान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बूथ पर फोर्स.

यह भी पढ़ेंः-यूपी पंचायत चुनाव का पहला चरण, यहां देखें जिलेवार स्थिति

वाहनों में हुई आगजनी
पूर्व प्रधान पर हुए हमले के बाद गुस्साए समर्थकों ने प्रधान प्रत्याशी की गाड़ियों में आगजनी कर दी. कई गाड़ियां धूँ-धूँ करके जल गई. इस दौरान घरों में सो रहे ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बन गया. खूनी संघर्ष की सूचना मिली तो मौके पर भारी पुलिस फोर्स पंहुच गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

दोनों पक्षो में हुए विवाद की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. दोनों पक्षों को शांत किया गया. एक बवाली को मौके से पकड़ लिया गया है. अन्य को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. शांति व्‍यवस्‍था कायम करने के लिए चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षा बल भी तैनात है.
-अतुल शर्मा, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details