सहारनपुर: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुए खूनी संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया जहां दोनों को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंःनौकरी के नाम पर ठगी के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य से STF करेगी पूछताछ
जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम साढोली कदीम में शनिवार को दो पक्षों में मामूली बात लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल पड़े. इससे बसंत पुत्र तेजपाल और सीटू गंभीर रूप से घायल हो गए. झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया.
यहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय (Kotwali in-charge Brijesh Kumar Pandey) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप