उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित, युवाओं ने लिया भाग

सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. इस दौरान युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.

रक्तदान शिविर आयोजित
रक्तदान शिविर आयोजित

By

Published : Jun 5, 2022, 6:10 PM IST

सहारनपुर: रविवार को यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान हर जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में जनपद सहारनपुर में भी सीएम योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिममें हिंदू मुस्लिम सिख समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और गंगा जमुना की मिसाल पेश की.

सहारनपुर के जीटी रोड स्थित देवबंद हॉस्पिटल के सिटी ब्लड सेंटर पर युवाओं ने ठाकुर अमर प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान किया. इस अवसर पर भाजपा नेता ठाकुर अमर प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्म दिवस के अवसर पर नगर के 50 युवाओं को इकट्ठा करके रक्तदान करा कर सीएम को जन्मदिन का उपहार दिया है.

रक्तदान शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस पलटने से 10 यात्री घायल

वहीं, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया इस शिविर में सभी धर्म के युवाओं ने मुख्यमंत्री के लिए रक्तदान किया है. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अलीना अली ने भी रक्तदान किया और देश के मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि वह राष्ट्र विरोधी कार्य छोड़कर राष्ट्र निर्माण में लग जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details