उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में मची कंबल की लूट, खाली हाथ लौटे लाभार्थी - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार में राज्य मंत्री रामदास अठावले भी आए थे. मंत्री जी के जाते ही कंबलों की लूट मचनी शुरू हो गई. पात्र लाभार्थियों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

ETV BHARAT
सहारनपुर में मची कंबल की लूट.

By

Published : Jan 21, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जनपद में कंबल वितरण समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले समारोह का शुभारंभ करके निकल गए. कंबल को लेकर वहां आई महिलाओं में आपा-धापी मच गई. मंत्री जी के जाते ही कंबलों की लूट मच गई. इतना ही नहीं, कंबलों को लेकर कई महिलाएं तो आपस में भी भिड़ गईं. एक-दूसरे से कम्बलों की छीना-झपटी हुई.

सहारनपुर में मची कंबल की लूट.

कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने अपने जन्मदिन के मौके पर सहारनपुर में कंबल वितरित किये. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे पुरुष महिलाओं को कंबल देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन मंत्री जी ने केवल 10 महिलाओं को कम्बल बांटे और निकल गए, जिसके बाद कम्बल लेने आये लोगों में आपा-धापी मच गई. पुरुष तो दूर महिलाएं भी कम्बल लेने के लिए एक दूसरे से लड़ पड़ीं.

इसे भी पढ़ें:-पूरे देश में एक जून तक लागू हो जाएगा एक राष्ट्र एक राशन कार्ड

कुछ महिलाएं तो एक-दूसरे से कम्बल छीनती नजर आईं. कई लोग तो ऐसे थे जो कई-कई कम्बल लेकर भाग निकले. कम्बल लूटने के लिए बेकाबू हुई भीड़ में कई महिलाएं तो गिर कर चोटिल भी हो गईं, जबकि सैकड़ों पात्र महिला और पुरुषों को केवल निराशा ही हाथ लगी. लोगों का कहना है कि आयोजकों ने उन्हें केवल भीड़ करने के लिए बुलाया था, जबकि कम्बल केवल अपने चहेतों को ही बांट दिए. भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस और आरआरएफ के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details