उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा, बड़ी संख्या में रही मुस्लिमों की भागीदारी - yogi adityanath government of uttar pradesh

भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गंगोह विधानसभा पहुंची. गंगोह भाजपा विधायक चौधरी कीरत सिंह ने यात्रा का भव्य स्वागत किया.

भाजपा की जन विश्वास यात्रा
भाजपा की जन विश्वास यात्रा

By

Published : Dec 23, 2021, 12:58 PM IST

सहारनपुरःभारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गंगोह विधानसभा पहुंची. जन विश्वास यात्रा को लेकर जनसभा आयोजित हुई. जहां गंगोह भाजपा विधायक चौधरी कीरत सिंह ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. जन विश्वास यात्रा में मुस्लिमों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई. जिसे लेकर योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी व क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल गदगद नजर आए.

यह भी पढ़ें- यूपी डिजिटल कैंपेनः आगरा समेत इन शहरों में आज होगा नए इंटरनेट एक्सचेंज का लोकार्पण, ये मिलेंगी सुविधाएं

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सहारनपुर की सातों विधानसभा में जन विश्वास यात्रा हुई है. वहां पर मिले जनसमूह को देखकर यही लगता है कि यहां की जनता सातों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालने जा रही है. उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से योगी जी की सरकार बनाने का जनता ने मन बना लिया है क्योंकि जब से योगी जी की सरकार आई है तभी से सरकार किसान, मजदूर और गरीबों के लिए दिन रात काम कर रही है.

सहारनपुर पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा
उन्होंने कहा कि योगी की सरकार बिना भेदभाव के सभी के लिए कार्य कर रही है और हमारी सरकार ने गुंडागर्दी व माफिया राज को खत्म कर दिया है. किसानों को 24 घंटे बिजली मिल रही है साथ ही अब बहन-बेटी दिन रात कहीं भी आ जा सकती हैं उन्हें कोई खतरा नहीं है. पहले की सरकारों में कानून व्यवस्था चौपट थी.

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है अगर उन्होंने कार्य किए होते तो आज उन्हें यह दिन नहीं देखने पड़ते. जनता उनके मंसूबों को समझ चुकी है और विकास चाहती है इसीलिए 2022 में योगी आदित्यनाथ की सरकार आएगी. जनता उन्हीं को चाहती है. उन्होंने कहा कि सहारनपुर की जनता पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी के साथ है और पूरे प्रदेश में हमें प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details