उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: भाजपा युवा मोर्चा ने CAA के समर्थन में निकाली रैली - सीएए के समर्थन में बीजेपी युवा मोर्चा ने निकाली रैली

यूपी के सहारनपुर में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा ने सीएए के समर्थन में रैली निकाली. युवाओं ने श्रृंखला बनाकर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में लोगों को संदेश दिया.

etv bharat
भाजपा युवा मोर्चा ने CAA के समर्थन में निकाली रैली

By

Published : Jan 18, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में सीएए को लेकर मानव श्रंखला बनाई गई. इस दौरान जनपद के हजारों युवाओं हिस्सा ने लिया. नगर के हकीकत नगर स्थित धरनास्थल से लेकर कलेक्ट्रेट और सदर बाजार से होते हुए श्रृंखला बनाई. युवाओं ने श्रृंखला बनाकर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में लोगों को संदेश दिया.

भाजपा युवा मोर्चा ने CAA के समर्थन में निकाली रैली.
सरकार द्वारा लिया गया निर्णय सहीयुवाओं ने इस कानून के समर्थन में लोगों को संदेश दिया और कहा कि सरकार द्वारा लिया गया निर्णय एकदम सही है. इस कानून से बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए हुए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को हिंदुस्तान के अंदर शरण दी जाएगी और नागरिकता प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही यह कानून इन लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगा.

अल्पसंख्यकों को कानून से डरने की आवश्यकता नहीं
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इस निर्णय का भरपूर समर्थन किया जा रहा है. साथ ही लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि उन्हें इस कानून से किसी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है. देश में रहने वाले अल्पसंख्यक लोगों को इस कानून से डरने की आवश्यकता नहीं है. भाजपा युवा मोर्चा का प्रत्येक सदस्य घर-घर जाकर लोगों को इस कानून को लेकर जागरूक कर रहा है और करता रहेगा.

युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता सरकार के इस निर्णय को लेकर घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे. साथ ही लोगों को इस कानून की जानकारी देंगे. विपक्ष द्वारा इस कानून को लेकर जो अफवाह उड़ाई जा रही है, उसको लेकर युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सभी नागरिकों को इस कानून की सटीक जानकारी देगा.
-यशवंत राणा,जिलाध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: CAA के समर्थन में उतरा BJP युवा मोर्चा, विपक्ष पर साधा निशाना

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details